ट्रम्प की घोषणा थोड़ा निराशाजनक : फियो

नई दिल्ली। भारतीय निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो ने अमेरिका में भारत से भेजे जाने वाले उत्पादों पर पर 25 प्रतिशत की दर से प्रशुल्क लगाने की घोषणा को एक ऐसे समय थोड़ा निराशाजनक बताया है जबकि दोनों देश व्यापार समझौते के लिए आपस में रचनात्मक बातचीत में लगे हुए हैं।
फियो को लगता है कि यह निर्णय थोड़ी अवधि के लिए ही है जब तक व्यापार वार्ता पूरी नहीं हो जाती। संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प की भारत के विषय में घोषणा से निर्यातकों को कम से कम यह अंदाजा हो गया है कि उन्हें किस दर के प्रशुल्क का संदर्भ लेकर बातचीत करनी है। फियो के महानिदेशक डॉ अजय सहाय ने ट्रम्प की घोषणा के बाद बुधवार को एक वक्तव्य में कहा कि यह हमारे लिए थोड़ा निराशाजनक है। हम द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर अमेरिका के साथ रचनात्मक रूप से बातचीत कर रहे हैं। हमें यह भी पता नहीं है कि अतिरिक्त जुर्माना क्या होगा, जिसके बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति बात कर रहे हैं।
फियो महानिदेशक ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की इस घोषणा के बाद , कम से कम अब हमें पता है कि हमें जो भी करना है वह 25 प्रतिशत के संदर्भ में करना है। मुझे लगता है कि खरीदार और विक्रेता बातचीत शुरू करेंगे और देखेंगे कि इसे किस हद तक वहन किया जा सकता है। डॉ सहाय के अनुसार यह वैसे भी सीमित अवधि के लिए है और जैसे ही भारत बीटीए पर हस्ताक्षर कर लेगा इन दरों को भी कम किया जा सकता है। इसलिए अभी स्थिति थोड़ी मुश्किल है, लेकिन मुझे यकीन है कि कुछ दिनों में स्थिति हम सभी के लिए स्पष्ट हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.