दिल्ली को डबल डिजिट ग्रोथ की ओर ले जाएंगे : रेखा

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को डबल डिजिट ग्रोथ की ओर ले जायेगी जिससे लोगों का समृद्ध भविष्य सुनिश्चित होगा।
श्रीमती गुप्ता ने नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) के कार्यक्रम में कहा कि बीते 10 वर्षों में दिल्ली विकासात्मक कार्यों में पिछड़ गई है लेकिन इसे फिर से विकसित करने के लिए हमें सिर्फ दो साल चाहिए। हम उद्योग जगत और डेवलपर्स से अत्याधुनिक अस्पतालों,  आईएसबीटी,  स्कूलों,  शॉपिंग मॉल्स,  आवास और इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए पीपीपी मॉडल के साथ आगे आने की अपील करते हैं। सरकार उन्हें पूर्ण नीति एवं वित्तीय सहयोग देगी।
उन्होंने कहा कि हमारा विजन है कि दिल्ली की सभी झुग्गियों को स्थायी आवास में बदला जाए। इसके अतिरिक्त हमने उद्योग से पराली प्रोसेसिंग यूनिट्स पर रोडमैप लाने का आग्रह किया है ताकि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुधारा जा सके। हम लाइसेंसिंग प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं ताकि राज्य और उद्योग के बीच सशक्त समन्वय से दिल्ली को हाई.टेक कैपिटल सिटी बनाया जा सके।
इस मौके पर नारेडको के चेयरमैन डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि अब शहरी योजना भारत की आर्थिक रणनीति का केंद्र बन चुकी है। निर्माण क्षेत्र कार्बन उत्सर्जन में बड़ी भूमिका निभाता है इसलिए रियल एस्टेट सेक्टर को पारंपरिक तरीकों से हटकर स्मार्ट, टिकाऊ मॉडल अपनाने होंगे। इसमें ग्रीन मटेरियल्स का उपयोग, ऊर्जा दक्षता की योजना और स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर का समावेश आवश्यक है। दिल्ली जैसे रणनीतिक शहर को इस बदलाव का नेतृत्व करना चाहिए। हमें सार्वजनिक.निजी सहयोग चाहिए, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है मानसिकता में बदलाव जहां ग्रीन अपवाद नहीं बल्कि सामान्य हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.