भारतीय मिशन की सुरक्षा कनाड़ा की जिम्मेदारी : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। भारत ने कहा है कि वैंकूवर में खालिस्तानी चरमपंथियों की भारतीय वाणिज्य दूतावास की घेराबंदी और भारत के नए उच्चायुक्त दिनेश पटनायक के विरोध को देखते हुए भारतीय मिशन की सुरक्षा कनाडा सरकार की ज़िम्मेदारी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यहां मीडिया ब्रीफिंग में इस बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि भारतीय राजनयिक प्रतिष्ठान की सुरक्षा करना कनाड़ा सरकार की ज़िम्मेदारी है।
उल्लेखनीय है कि कनाड़ा में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा खालिस्तानी झंडे लहराने और वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की घेराबंदी करने के वीडियो सामने आए हैं जिनमें खालिस्तानी तत्वों को नए भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। दोनों देशों के बीच संबंधों में आई कड़वाहट के कम होने के बाद कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त की नियुक्ति करीब 11 महीनों के बाद की गई है। कनाड़ा ने भी भारत में अपने उच्चायुक्त की नियुक्ति की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कल भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बातचीत की। यह दोनों देशों के बीच नियमित द्विपक्षीय सुरक्षा परामर्श का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि यह दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के लिए जी.7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री माइक कार्नी के बीच हुई चर्चाओं पर आगे बढ़ने का अवसर भी था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.