समुद्र के नीचे देश की पहली सुरंग का निर्माण पूरा

नई दिल्ली। रेलवे ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के घनसोली और शिलफाटा में किये गये सुरंग निर्माण को बड़ी सफलता करार देते हुए कहा है कि यह देश की पहली परियोजना है जिसके तहत समुद्र के नीचे सुरंग का निर्माण किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुंबई-अहमदाबाद हाई.स्पीड रेल परियोजना में की यह भारतीय इंजीनियरिंग की ऐतिहासिक उपलब्धि 4.8 किलोमीटर लंबे सुरंग खंड पर हासिल की गई है। इससे जुड़े इंजीनियरों के अनुसार घनसोली और शिलफाटा की ओर से एक साथ खुदाई का काम शुरु किया गया और दोनों तरफ से पानी के नीचे के हिस्से के भू भाग पर सुरंग का चुनौतीपूर्ण निर्माण किया जिसमें भारतीय इंजीनियरिंग को आज सफलता मिली है। रेलवे ने इस सफलता को ऐतिहासिक बताया और कहा कि भारत में समुद्र के नीचे सुरंग का यह पहला निर्माण है जो खाड़ी के अवरोध को तोड़कर मुंबई और ठाणे को जोड़ेगी। इस सफलता से दोनों स्थानों के बीच की दूरी कम होगी और लोगों को कम समय में तथा कम किराया देकर गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे जहां समय बचेगा वहीं लोगों का पैसा भी कम खर्च होगा।
मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम पूरा होने के बाद दोनों शहरों के बीच की यात्रा का समय महज 2 घंटे 7 मिनट का रह जाएगा। इससे प्रमुख वाणिज्यिक केंद्रों की अर्थव्यवस्था जुड़कर एक हो जाएगी। यह परियोजना आणंद, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी और मुंबई को एक एकल आर्थिक गलियारे में एकीकृत कर एकीकृत बाज़ारों का निर्माण करेगी और इस गलियारे के साथ औद्योगिक विकास को गति प्रदान करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.