जुलाई में खुलेगा श्री लोटस डेवलपर्स का आईपीओ
नई दिल्ली। लग्जरी रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा। इश्यू आने के करीब 8 महीने पहले ही बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया समेत कई हाई प्रोफाइल हस्तियों ने नवंबर 2024 में हुए प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए श्री लोटस डेवलपर्स में पैसा लगाया था। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने दस-दस करोड़ रुपये का निवेश किया था। खास बात यह है कि आठ महीने बीत जाने के बावजूद भी इन दोनों ही दिग्गजों को अपने इस निवेश से अभी तक कोई रिटर्न नहीं मिला है। दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी ₹50 करोड़ का बड़ा दांव लगाया था।
श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का प्राइस बैंड 140-150 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह नवंबर 2024 में हुए प्राइवेट प्लेसमेंट के दौरान तय भाव के ही बराबर है। उस समय कंपनी ने 118 निवेशकों को 150 रुपये के हिसाब से शेयर बेचकर 400 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड के ही बराबर है। अमिताभ और शाहरुख के पास कंपनी के 6.67 लाख शेयर हैं।