भारत-कतर ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहरायी

नई दिल्ली। भारत दौरे पर यहां आये कतर के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और एक आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा आयोजित बैठक में द्विपक्षीय निवेश पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कतर के विदेश व्यापार मामलों के राज्य मंत्री अहमद बिन मोहम्मद अल सईद के समक्ष श्रीमती सीतारमण ने विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए भारत द्वारा उठाये गये परिवर्तनकारी कदमों पर प्रकाश डाला। दोनों मंत्रियों ने भारत और कतर के बीच रणनीतिक साझेदारी के तहत द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कतर के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि भारत के आर्थिक विकास और तकनीकी विकास को देखते हुये वे भारत में निवेश के अच्छे अवसर देखते हैं। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और कतर के विदेश व्यापार मामलों के राज्य मंत्री अहमद बिन मोहम्मद अल सईद की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिनिधिमंडल में कतर के वाणिज्य एवं उद्योग,  परिवहन,  संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा नगर पालिका मंत्रालयों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) कतर एयरवेज,  क्यूटर्मिनल्स,  हसद फूड्स,  कतर चैंबर ऑफ कॉमर्स और कतर बिजनेसमैन एसोसिएशन जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल के दौरे का आज दूसरा दिन था।
बैठक में भारत में कतर के निवेश को बढ़ाने के अवसरों पर विशेष रूप से बुनियादी ढांचे,  उन्नत विनिर्माण,  परिवहन,  लॉजिस्टिक्स,  खाद्य प्रसंस्करण,  स्वास्थ्य,  सेमीकंडक्टर और वित्त जैसे क्षेत्रों पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने फरवरी 2025 में कतर के अमीर की राजकीय यात्रा के दौरान भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश करने और क्यूआईए का एक कार्यालय खोलने की कतर की प्रतिबद्धता को याद किया। उन्होंने प्रमुख क्षेत्रों और विशिष्ट परियोजनाओं तथा कंपनियों पर फोकस करते हुए क्यूआईए और अन्य कतरी संस्थाओं द्वारा निवेश के लिए भविष्य में भी चर्चा जारी रखने का निर्णय लिया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि भारत के आर्थिक विकास और तकनीकी विकास को देखते हुये वे यहां निवेश के विभिन्न अवसर देखते हैं। क्यूआईए ने भारत में रिटेल,  यूटिलिटी, मीडिया,  आवास, स्वास्थ्य सेवा और रियल एस्टेट जैसे कई क्षेत्रों में निवेश किया है। कतर में भारतीय समुदाय ने भी कतर में विशेष रूप से लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र मेंए निवेश किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.