एचसीएल टेक ने अमिताभ कांत को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत को अपना स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। कंपनी ने आज शेयर बाजार को बताया कि श्री कांत की नियुक्ति को निदेशकमंडल की मंजूरी मिल गई है और नामांकन तथा पारिश्रमिक समिति ने इसकी सिफारिश की है। उनकी नियुक्ति आज से प्रभावी हो गई है और पांच वर्षों के लिए है।
एचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ने कहा कि हमें अमिताभ कांत के निदेशकमंडल में शामिल होने पर खुशी है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों के निर्माण में श्री कांत का समृद्ध अनुभव कंपनी की विकास रणनीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री कांत नीति आयोग के सीईओ के अलावा जी20 में भारत के शेरपा भी रहे हैं।