नीतीश कुमार आधुनिक बिहार के विश्वकर्मा हैं : राजीव रंजन

बेतिया। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने गुरुवार को कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आधुनिक बिहार के विश्वकर्मा हैं जिन्होंने राज्य में विकास की नई गाथा लिखी है।
श्री प्रसाद ने आज संवाददाताओ से कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल में बिहार में आये सकारात्मक बदलाव के बाद अब बिहारी कहलाना गर्व की बात बन गई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार राज्य की जनता एवं कर्मियों के लिए नई योजनाओं की घोषणा के साथ हीं उसे मूर्त रुप दे रहे है तो दूसरी तरफ विपक्षी दलो के लोग इसे नकल बता रहे है। उन्होंने कहा कि यह हस्यास्पद है कि नीतीश कुमार एक ऐसे आदमी की कॉपी करेंगे जो दसवीं पास नही कर पाए हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का कायाकल्प कर दिया है। 51 लाख रोजगार के वादे में 12 लाख को नौकरी एवं 39 लाख लोगो को अभी तक रोजगार मुहैया कराया जा चुका है, वहीं 2030 तक एक करोड़ रोजगार उत्पन्न करने के वादे को भी पुरा करने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। राज्य की 2.99 करोड़ महिलाओं को दस -दस हजार देकर रोजगार शुरू करने की योजना की शुरुआत भी कर दी गई है। इस संबंध में उनके परफार्मेंस को देखने के बाद दो लाख अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य में निवेशको को आमंत्रित किया जा रहा है और पूंजी निवेश के साथ ही बिहार के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपने शानदार प्रदर्शन और फैसलों के दम पर आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) अपने 225 के लक्ष्य को हर हाल में पुरा करेगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि जिलास्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद अब विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन जोर-शोर से चल रहा है। सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम किया जा रहा है। संवादददाता सम्मेलनं में जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा,  डा. एन एन शाही,  बृजेश कुशवाहा, असलम खां हक्की, अजय कुशवाहा, विजय गुप्ता,  सुमीत सिंह बबलू आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.