टीवी कलाकार अब रामलीला में निभा रहे राम का किरदार

नोएडा। नोएडा सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर समिति द्वारा नोएडा रामलीला मंच का आयोजन किया जाता है जिसमें इस वर्ष हरि भक्त कला ट्रस्ट द्वारा दिल्ली और मुंबई के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जाएगा। रामलीला मंचन में अभिमन्यु चौधरी भगवान श्री राम जी का पात्र निभा रहे हैं जो कि पेशे से असिस्टेंट सुपरवाइजर दिल्ली एमसीडी में रहे हैं। नौकरी छोड़ थिएटर सीख 10 साल का अनुभव लिए 2019 में टीवी सीरियल :दिव्य शक्ति”, “द्वारका धीश”,  “कुल्फी कुमार बाजे वाला”  स्टार प्लस 2018, फिर “छोटी सरदारनी”  सावधान इंडिया 2021, जी गंगा में “शिव” का किरदार और कामधेनु स्टार भारत चैनल वर्तमान में अभिनय कर रहे हैं। माता सीता का किरदार साइकोलॉजिकल ऑनर्स में मास्टर्स और फैशन मॉडल सहित कत्थक में डिग्री प्राप्त साथ में कोरियोग्राफर तानिया कौर अरोड़ा जिन्हें छह वर्ष का रामलीला में अभिनय करने का अनुभव है वह इस बार भी नोएडा रामलीला में सीता माता का पात्र कर रही।
गर्व गुप्ता (लक्ष्मण का किरदार) थिएटर जिम के ऑनर वेब सीरीज में कार्य कर चुके हैं पेशे से टीचर हैं और दिल्ली के एक निजी विद्यालय में बच्चों को अभिनय भी सिखाते हैं। मोहित शर्मा (हनुमान जी किरदार) पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रैपिड मेट्रो गुरुग्राम (टीपीसी)  ट्रेक्शन पावर कंट्रोलर तीन साल से हनुमान जी का अभिनय कर रहे नोएडा में दूसरी बार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस पूरे रामलीला मंच के निर्देशक और पेशे से सिविल इंजीनियर और कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर पंकज शर्मा खुद नोएडा रामलीला मंच में परशुराम केवट और दशरथ का किरदार निभा रहे जिन्हें 35 वर्ष का अनुभव है रामलीला मंच में विभिन्न पात्र करने का।

Leave A Reply

Your email address will not be published.